पलामू में यहां मिलेंगे दुर्लभ पौधे, तरह-तरह के मसालों के साथ 12 महीने फल देने वाला सहजन भी

शशिकांत ओझा/पलामू. आज के दौर में घर में गार्डनिंग का स्टाइल भी बदल गया है. अब लोग अपने घर के छोटे से गार्डन में दुर्लभ पौधों को लगाने शौक करने करने लगे हैं. ये शौक सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है. अगर आप पलामू में रहते हैं और आप भी दुर्लभ पौधे की तलाश में यहां आपकी मदद हो जाएगी. पलामू के एक फार्म में आपको दुर्लभ से दुर्लभ पौधे देखने को मिल सकते हैं. वहां से खरीदकर उन्हें घर पर भी ला सकते हैं.

पलामू में रांची रोड, चियांकी में नेचर फार्म है, जहां आपको 300 से 500 प्रकार के पौधे देखने को मिलेंगे. यहां फूल, प्लांट्स, मसाला, मेडिसिनल प्लांट, फलदार वृक्ष के साथ दुर्लभ पौधे भी हैं. यहां कपूर, काली मूसली, हींग, स्टीविया, चंदन, परवल, दालचीनी, तेजपत्ता, गोल मिर्च समेत सभी तरह के दुर्लभ वन पौधे हैं. संचालक डॉ. डीएस श्रीवास्तव ने बताया कि फार्म में किसानों को निशुल्क परामर्श भी दिया जाता है. साथ ही, ऑर्गेनिक तरीके से पौधे तैयार किए जाते हैं. इस फार्म में 12 मासी सहजन का भी पौधा है.

20 रुपये से पौधे की शुरुआत
आगे बताया कि इस फार्म में सभी तरह के पौधे कम दाम में उपलब्ध कराए जाते हैं, जो पौधे फार्म में तैयार होते हैं, उनकी कीमत कम होती है. सभी पौधे 20 से 200 रुपए तक हैं. इसमें सभी किस्म के पौधे हैं. उन्होंने बताया कि फार्म में पौधे को संरक्षण कर बचाने के उद्देश्य से संचालित किया जाता है. इसकी शुरुआत 2010 में की गई थी. तब यहां 500 पौधे ही थे. अब बढ़कर 10 हजार से अधिक हो गए हैं. पेड़-पौधे से उनका लगाव बचपन से ही था, जिन्हें पौधे लेना हो वो सुबह 6:30 बजे से 11:00 बजे और शाम 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक आ सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 9431138638 पर संपर्क करें.

Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool