भोजपुर : बिहार के आरा में एक महिला पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिसाल पेश कर रही है. बिना किसी ताम-झाम के ये चुपचाप अपना काम करती हैं. ये पिछले 3 सालों से बिना किसी लालच के पौधा लगा रही हैं. ताकि पर्यावरण में जो बदलाव आ रहा है उसे बचाया जा सके.
एक ओर जहां भीषण गर्मी के साथ लू की स्थिति बनी हुई है. लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. आम जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. इन सब की परवाह किए बगैर आरा प्रखंड स्थित जगवालिया गांव की रहने वाले मंजू देवी लगातार पौधे लगा रही हैं. मंजू देवी ने 21 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.
21 हजार पौधे लगाने का मंजू देवी ने रखा है लक्ष्य
जगवलिया गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी मंजू देवी ने 21 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा है. पिछले तीन सालों से 3 हजार से अधिक पौधे लगा चुकी है. मंजू देवी सिर्फ पौधे लगाने का काम नहीं करती है बल्कि उसकी देखरेख भी करती है. मंजू देवी ने लोकल 18 को बताया कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित हैं.
18 हजार पौधे लगाना बाकि हैं और लगाकर ही दम लेंगे. उन्होंने बताया कि पौधे लगाने के पीछे का एकमात्र उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है. पौधा लगाने से हरियाली आएगी. लोगों को शुद्ध हवा के साथ छाया मिलेगा. पर्यावरण में जो बदलाव हो रहा है, इसका खामियाजा लोग भुगत रहे हैं. इसी वजह से भीषण गर्मी भी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि पौधे लगाने से कुछ तो सुधार होगा. इसलिए हरियाली को पुनर्जीवित करने के लिए काम कर रहे हैं.
खर्च निकालने के लिए पति के सहयोग से चलाती है नर्सरी
मंजू देवी ने लोकल 18 को बताया कि हरियाली को बढ़ाने की दिशा में निकल चुके हैं. इससे पीछे हटने का सवाल ही नहीं होता है. मंजू देवी ने बताया कि सड़क और नहर किनारें तो पौधे लगा ही रही हैं. साथ ही लोगों की इच्छा से निजी जमीन पर भी पौधरोपण कर रही हैं. यदि कोई पौधे मांगने आता है तो उन्हें उपलब्ध करा देती हैं.
मंजू देवी ने बताया कि पौधे लगाने में जो खर्च आता है, उसके लिए नर्सरी चलाती हैं. उन्होंने बताया कि जो पौधा लगाते हैं उसकी अगर खरीदारी करने जाएंगे तो महंगा पड़ेगा. इसलिए खुद नर्सरी में पति राकेश कुमार के सहयोग से पौधे तैयार करते हैं. जो खर्च आता है पौधे बेचकर निकाल लेते हैं. उन्होंने बताया कि मनरेगा और अन्य सरकारी संस्थान को डिमांड अनुसार थोक में पौधा तैयार कर देते है. उससे जो पैसा आता है उसी से मुफ्त में पौधे लगाने के साथ घर का खर्च निकाल लेते हैं. ज्यादातर अमरूद, नींबू, आम, जामुन और कटहल के साथ लकड़ी के लिए नीम, ग्रीन सेम्बल, महोगिनी, अर्जुन और शीशम लगाते है.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 15:59 IST