Search
Close this search box.

परीक्षार्थियों के लिए पटना–रांची और पटना-टाटा के बीच स्‍पेशल ट्रेन चलेंगी, जानें शेड्यूल

हाजीपुर. भारतीय रेलवे ने डिप्‍लोमा सर्टिफिकेट इंट्रेंस कंपटेटिव एग्‍जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए पटना–रांची के बीच स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. पूर्व मध्‍य रेलवे ने पटना-रांची एवं पटना-टाटा के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेनों को शेड्यूल जारी कर दिया है, जिससे परीक्षार्थी सुविधाजनक सफर कर सकें.

पूर्व मध्‍य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सस्‍वती चंद्र ने बताया कि ट्रेन नंबर 08639/08640 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल (बोकारो-गोमो-गया के रास्ते) का संचालन किया जाएगा. ट्रेन नंबर 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 जून को रांची से 2.10 बजे चलकर उसी दिन 11.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 08640 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल दिनांक 23 जून को पटना से 9.00 बजे चलकर अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो स्टील सिटी एवं मूरी स्टेशनों पर रुकेगी.

वहीं, ट्रेन नंबर 08109/08110 टाटा-पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल (पुरूलिया-गोमो-गया के रास्ते) का संचालन होगा. ट्रेन नंबर 08109 टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 जून को टाटा से 4.15 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल दिनांक 23 जून को पटना से 9.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे टाटा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, महूदा, भोजूडीह, पुरूलिया एवं चांडिल स्टेशनों पर रुकेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool