पराली जलाने को लेकर प्रशासन सख्त 90 के करीब किए मामले दर्ज
पराली जलाने को लेकर इस बार प्रशासन की ओर से काफी सख्ती दिखाई जा रही है यहां किसानी पे मामले दर्ज किया है वही प्रशासन के अधिकारियों पे भी नोटिस जारी किए गए है।जानकारी देते ये डिप्टी कमिश्नर विषेश सारंगल ने कहा के मोगा जिला में इस बार किसानों ने पराली को आग बहुत कम लगाई है अभी तक 124 मामले हमारे ध्यान में आए है जिन को वैरिफाई करने के बाद 90 के करीब मामले दर्ज किए हैं वही अपनी ड्यूटी को सही तरीके से ना निभाने को लेकर 13 के करीब एसडीएम थाना मुखी ओर नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए है। वही हमने एक मामला सीजेएम के पास भी दर्ज किया है वही उन्होंने कहा कि 146 के करीब हमारे अधिकारी अपनी ड्यूटी कर रहे है। जिला मोगा के अधीन सभी सब डिविजनों पे कंट्रोल रूम बनाए गए है जो के किसानो की समस्याएं का समाधान करेंगे।