पराली को आग लगाने वाले किसानों पर प्रदूषण बोर्ड द्वारा जुर्माने की रकम की दुगनी
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (पराली जलाने पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति का अधिरोपण, संग्रहण और उपयोग) संशोधन नियम, 2024 प्रभावी होंगे।
दो एकड़ से कम भूमि वाले किसान को 5000 रुपये का पर्यावरण क्षतिपूर्ति देना होगा।
दो एकड़ या उससे अधिक लेकिन पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसान को 10,000 रुपये का पर्यावरण क्षतिपूर्ति देना होगा।
पांच एकड़ से अधिक भूमि वाले किसान को 30,000 रुपये का पर्यावरण क्षतिपूर्ति देना होगा
वही किसानों ने कहा कि सरकार भले वो पंजाब की है या केन्द्र की वह किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है ओर बड़े घरानों को आगे ल रही है पराली को आग हम शोक से नहीं लगते सरकार किसानों को मशीनरी देने ओर पराली की संभालने में फैल हुई है वहीं सरकार कोई सब्सिडी नहीं दे रही ओर न ही बोनस दे रही है अगर किसानों को बोनस मिले तो किसान पराली को अपने आप संभालेंगे सरकार जुर्माना तो लगा देगी लेकिन वसूल किस से करेगी किसानों के पास है ही कुछ नहीं