रांची: ध्यान ऐसी चीज है जिसे करने के बाद लोग काफी अच्छा और अंदर से काफी हल्का महसूस करते हैं. सेहत के लिए और मेंटल हेल्थ के लिए ध्यान काफी जरूरी होता है. ऐसे में लोग अक्सर शहर में कोई ऐसी जगह की तलाश में होते हैं, जहां पर सब कुछ भूलकर कुछ देर आराम से बैठ जाए. क्योंकि ध्यान के लिए ऋषिकेश या हरिद्वार जाना तो सबके लिए मुमकिन नहीं होता.
आज हम आपको झारखंड की राजधानी रांची के सुरेश्वर धाम के बारे में बताने वाले हैं. जो की चुटीया में स्थित है. यहां पर महादेव जी का एक खूबसूरत मंदिर भी है और बहुत ही बड़ा शिवलिंग है. इसका आंगन भी बहुत खूबसूरत है. यहां बैठने पर एक अलग शांति का अनुभव प्राप्त होता है. लोग यहां पर ध्यान करने दूर-दूर से आते हैं.
साक्षात महादेव के सामने करते हैं ध्यान
सुरेश्वर धाम के पुजारी सुखदेव पांडे बताते हैं यहां पर अधिकतर लोग पूजा पाठ से भी ज्यादा ध्यान करने आते हैं. एक तो शहर से दूर होने का वजह से यहां आपको गाड़ी का ज्यादा आवाज नहीं सुनाई देगी और आसपास का वातावरण भी काफी शांत है. ऊपर से यहां साक्षात महादेव भी है, यह भी कारण होता है कि लोग यहां खिंचे चले आते हैं.
साथ ही, यहां पर ध्यान करते समय किसी को भी डिस्टर्ब करने की सख्त मनाही होती है. आंगन में या फिर कैंपस के अंदर कहीं भी बैठकर ध्यान कभी भी कर सकते हैं. किसी को रोक टोक नहीं किया जाता और अगर कोई ध्यान में है तो उसे भूल कर भी उसके सामने से पार होने से लोक कतराते हैं, ताकि उन्हें किसी तरह का कोई डिस्टरबेंस न हो. यहां के कार्यकर्ता इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि यहां शांत वातावरण बना रहे, यहां पर जोर से बोलने की भी मनाही है.
कैसे पहुंचे यहां
अगर आप यहां आना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले लोअर चुटिया आना होगा, यहां से नामकुम जाने वाले रास्ते में आपको यह सुरेश्वर धाम मिल जाएगा. वही, टाइमिंग की बात की जाए तो सुबह के 4:00 बजे से ही यह धाम खुल जाता है जो रात के 10:00 बजे तक खुला रहता है.
यहां पर ध्यान लगाने आई प्रीति बताती है मैं विद्यार्थी हूं और कभी-कभी बहुत टेंशन हो जाता है. पढ़ाई को लेकर या फिर मन भटक जाता है. यहां पर आकर महादेव के सामने ध्यान लगाती हूं तो बड़े आनंद की प्राप्ति होती है और साथ ही पढ़ाई में भी फोकस बढ़ता है, अब तो रिजल्ट भी अच्छे आने लगे हैं.
Tags: Jharkhand news, Lifestyle, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 11:08 IST