पटियाला पुलिस की तरफ से ईगल 5 ऑपरेशन चलाया गया

पटियाला रेंज डीआईजी एच एस भुल्लर मैं इस मौके पर प्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि ईगल 5 ऑपरेशन आज पूरे पंजाब भर में चलाया जा रहा है पटियाला में नशे के लिए बदनाम इलाकों के साथ-साथ कुछ हॉटस्पॉट एरिया भी चुने गए हैं जिन पर सर्च अभियान चलाया गया है।

ऑपरेशन ईगल-IV: ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई में, पंजाब  पुलिस ने 254 लोगों को गिरफ्तार किया; 2.6 किलोग्राम हेरोइन, 15.71 लाख रुपये  ...

डीआईजी भुल्लर ने बताया नशे तस्करी को रोकने तथा नौजवानों को इससे बचने के लिए हम लगातार इलाकों में लोगों के साथ मीटिंग करें हैं उनको इसके खिलाफ जागरूक करें हैं। हमारा मकसद जहां भटके हुए नौजवानों को जो नशे के आदी हैं उनका ईलाज करवा सही राह पर चलने के लिए परहेज करना है वहीं हम लोगों से अपील करते हैं की नशा तस्करी में लिफ्ट जो लोग हैं उनकी जानकारी दें उनके नाम हम गुप्त रखेंगे। डीआईजी भुल्लर ने बताया कि नशा बेचकर जिन लोगों ने प्रॉपर्टी बनाई है उन पर भी पुलिस सख्त कदम उठा रही है।

पंजाब पुलिस का ऑपरेशन ईगल-2: 20 इलाकों में नाकाबंदी, 605 वाहनों की चेकिंग व  431 लोगों से पूछताछ - operation eagle 2 of punjab police checking of 605  vehicles done-mobile

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
21:42