पटियाला के नजदीकी गांव आबादी करतारपुर चरासों में मनरेगा मेट बदलने को लेकर हुआ हंगामा

पटियाला के नजदीकी गांव आबादी करतारपुर चरासों में मनरेगा मेट बदलने को लेकर हुआ हंगामा
पटियाला के नजदीकी गांव आबादी करतारपुर चरासों में मनरेगा मेट बदलने को लेकर भारी हंगामा हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि काफी दिनों से मनरेगा का नया मेट बनाने की बात चल रही थी, जिसके बाद पूरे गांव ने बलविंदर सिंह के बेटे प्रदीप सिंह
को मनरेगा का नया मेट लगा दिया था | लेकिन पुराने मेट जगतार सिंह पुत्र राजा सिंह खुलेशेर और सचिव जसविंदर सिंह को यह मंजूर नहीं था
बता दे की आज नए और पुराने मेट के हक्क में गिनती होनी थी लेकिन पुराने मेट और सेक्ट्री को पता चल गया की नए मेट के हक्क में पूरा गांव है | व्ही पर पुराने मेट जगतार सिंह की तरफ से कुछ लोगो ने नए मेट पर हमला कर दिया |
इस दौरान अमरजोत सिंह बेटा बलबीर सिंह, मनिंदर सिंह, रणधीर सिंह, मनप्रीत सिंह, जगतार सिंह, निर्मल सिंह, सतपाल सिंह, पवनप्रीत सिंह, ने हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वहां मौजूद एक लड़के का कान कट हो गया। उन्हें तुरंत पास के पटियाला राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया|

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
16:41