पटना में दिनदहाड़े बड़ा कांड, पहले ओवरटेक किया फिर पिस्टल भिड़ाकर लूट लिए 7 लाख रुपए

पटना. राजधानी पटना के सिटी इलाके में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों द्वारा आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला बाईपास थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ आरओबी के पास का है जहां दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक निजी कंपनी के कर्मचारी को पिस्टल का भय दिखाकर 6 लाख 94 हजार रुपए आसानी से लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गए.

पीड़ित कर्मचारी द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. लुटेरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है. बताया जाता है कि अमेजॉन कंपनी का कर्मचारी विकेश कुमार बाइक पर सवार होकर बैंक में पैसा जमा करने जीरो माइल से गुलजारबाग स्थित सेंट्रल बैंक जा रहा था. इसी दौरान घटना घटी.

बीच रास्ते में ही हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के संबंध में पूछे जाने पर पीड़ित कर्मचारी विकेश कुमार ने बताया कि अपराधी चार की संख्या में थे और वो दो बाइक पर सवार थे. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी मोटरसाइकिल रुकवा ली और पिस्तौल का भय दिखाकर बैग में रखा 6 लाख 94 हजार रूपए लूट लिए. मौके पर मौजूद सिटी डीएसपी 2 डॉ गौरव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही लुटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस लुटेरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुट गई है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool