पटना के प्राइवेट स्कूल में टीचर की शर्मनाक करतूत, होमवर्क पूरा नहीं करने पर बच्चों को दी ऐसा सजा कि पैरेंट्स के उड़े होश

पटना. बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक निजी विद्यालय के टीचर की शर्मनाक करतूत सामने आई है. दरअसल पटना के एक निजी विद्यालय की टीचर ने दो छोटे-छोटे बच्चों को चम्मच गर्म करके दाग दिया. बच्चे चीखते चिल्लाते रहे लेकिन शिक्षक को कोई फर्क नहीं पड़ा. हैरानी की बात है कि स्कूल में हुई इस बड़ी घटना से विद्यालय के दूसरे शिक्षक और यहां तक की प्रिंसिपल भी अनजान है.

बताया जा रहा है कि बच्चे जब अपने घर गए और सारी बात अभिभावकों को बताई. तब परिजनों ने विद्यालय में फोन किया. लेकिन, विद्यालय प्रबंधन की तरफ से किसी तरह का रिस्पांस नहीं दिया गया. थक हारकर परिजन थाना पहुंचे और आरोपी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

बच्चों ने घर आकर पैरेंट्स को दी जानकारी

घटना को लेकर बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि दोनों बच्चे अशोक नगर के आधेकेतन पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों रोज की तरह स्कूल गए थे जब बच्चे घर आए तो उनके शरीर पर कई जगह जलने के निशान मिले. अभिभावकों द्वारा पूछे जाने पर बच्चों ने बताया कि होमवर्क नहीं करने के कारण टीचर ने गुस्से में आकर उन्हें इस तरह की सजा दी है. बच्चों ने बताया कि उन्हें चम्मच गर्म कर दाग दिया गया. आरोपी शिक्षिका का नाम सोनी बताया जा रहा है.

टीचर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

अभिभावकों ने जब स्कूल में फोन किया तो स्कूल में छुट्टी होने की बात कह कर फोन काट दिया गया. मामले की जांच कर रही कंकड़बाग थाने की पुलिस की माने तो होमवर्क नहीं करने पर ही टीचर द्वारा इस तरह की करतूत को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. पटना पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी दावा कर रहे हैं कि आरोपी टीचर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Tags: Bihar News, Bihar Teacher, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool