पंजाब BSP से निष्कासित जसबीर गढ़ी ने लगाए आरोप,मायावती से मिलने का मांगा समय,इस अनुशासनहीनता से मैं पार्टी से निकाला गया !
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पंजाब प्रधान रहे जसबीर सिंह गढ़ी को पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद उन्होंने पहले बार खुलकर इस पर बात की है। गढ़ी ने पार्टी से निकाले जाने की वजह सिर्फ एक फोन को बताया। जो उन्होंने एक शिकायत के लिए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के करीबी मेवा लाल को किया था।
जिसके बाद उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। मेवा लाल से उन्होंने मायावती से मिलने के लिए समय मांगा था। जिसके बाद उन पर कार्रवाई कर दी गई। बता दें कि गढ़ी की जगह बसपा ने अवतार सिंह करीमपुरी को पंजाब बीएसपी का नया प्रधान बनाया है।