पंजाब CM मान आज बरनाला में करेंगे रोड शो,चुनावी कैंपेन आप दी सरकार आप दा MLA चलाया
आज सीएम बरनाला में पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल के पक्ष में रोड शो करेंगे। वहीं सरकार के मंत्री और विधायक भी चुनावी दंगल में डटे हुए हैं। सरकार की कोशिश इन चारों सीटों पर को फतह करने की है, जबकि विरोधी सरकार को घेरने की तैयारी में है। इस बार चुनावी कैंपेन आप दी सरकार आप दा MLA चलाया है। वहीं, यह पहला मौका है कि 1992 के बाद शिरोमणि अकाली दल चुनाव नहीं लड़ रहा है।
बरनाला सीट साल 2017 से आम आदमी पार्टी के पास रही है। यहां से गुरमीत सिंह मीत लगातार दो बार चुनाव जीते हैं। 2022 में आप की सरकार आने पर उन्हें मंत्री पद मिला था। वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव में हेयर ने संगरूर से चुनाव जीता था। जिसके बाद यह सीट खाली हुई थी। लेकिन इस बार यहां पर पार्टी में बगावत हुई है। जैसे ही पार्टी ने गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी हरिंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया तो गुरदीप बाठ ने बगावत कर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया। इसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। वहीं, दूसरी और भाजपा ने केवल सिंह ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है। वह कांग्रेस की टिकट पर यहां से विधायक रह चुके हैं। 2017 में तो मीत हेयर और ढिल्लों में हार जीत का अंतर दो हजार से कम रहा था।