Search
Close this search box.

पंजाब में विजय रूपाणी संभालेंगे भाजपा प्रभारी की कमान, सह प्रभारी के रूप में इन्हें दी गई जिम्मेदारी

पंजाब में विजय रूपाणी संभालेंगे भाजपा प्रभारी की कमान, सह प्रभारी के रूप में इन्हें दी गई जिम्मेदारी!

पंजाब में 20 नवंबर को चार सीटों

बरनाला,डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा

में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के स्थानीय नेता भी मैदान में डटे हुए हैं। वहीं, भाजपा के राज्य प्रभारी व गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी आज (बुधवार) पंजाब पहुंच रहे हैं। वह अगले तीन दिनों में चार हलकों में जाएंगे। इसके लिए पार्टी ने सारा शेड्यूल तैयार कर लिया है। इस दौरान वह चारों हलकों में नेताओं से मीटिंग कर चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे। साथ ही चुनाव प्रचार में भी शामिल होंगे।

अगले हफ्ते से स्टार प्रचारक संभालेंगे मोर्चा

भाजपा की तरफ से चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें 40 नेताओं को शामिल किया गया है। पहले स्टार प्रचारकों के दौरे सात नवंबर से शुरू होने थे, लेकिन मतदान की तारीख एक हफ्ता आगे बढ़ने के बाद इस शेडयूल में बदलाव किया गया है। अब अगले हफ्ते से दौरे शुरू होंगे। 18 तक चुनाव प्रचार चलना है। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू चुनाव प्रचार में सक्रिय है।

हालांकि लोकसभा चुनाव नतीजों के वोट प्रतिशत से भी पार्टी का मनोबल मजबूत है। क्योंकि चुनाव में पार्टी को 18 फीसदी से अधिक वोट मिले थे। दूसरी तरफ इस बार शिरोमणि अकाली दल चुनावी मैदान में नहीं है। ऐसे में अकाली दल के वोट पर बीजेपी की नजर है। राज्य में किसान आंदोलन शुरू होने के बाद दोनों दलों की राहें अलग हुई थीं। इसके बाद दोनों पार्टियों को विधानसभा व लोकसभा चुनाव में नुकसान हुआ है। हालांकि 2007 से 2017 तक दोनों दल ने दस साल तक लगातार सरकार चलाई थी। वहीं, अब भी दोनों पार्टियों के नेता गठबंधन चाहते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool