पंजाब में बढ़ी ठंड, सड़क हादसों का कहर, जालंधर में दो बड़े हादसे
पंजाब में ठंड का असर बढ़ते ही सड़क हादसों में भी इजाफा हुआ है। पिछले तीन दिनों से राज्य के सभी हाईवेज पर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई है, जिससे कई हादसे हो रहे हैं। आज सुबह जालंधर में दो अलग-अलग सड़क हादसों की खबर सामने आई।
पहला हादसा पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर हुआ, जब एक स्कूल बस और अन्य वाहन आपस में टकरा गए। घटना के समय बस में स्कूली बच्चे सवार थे। इस हादसे में बच्चे तो सुरक्षित रहे, लेकिन वे बुरी तरह से घबराए हुए थे। बस का चालक बच्चों को लेकर जालंधर पठानकोट हाईवे पर जा रहा था, और घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल शून्य थी। श्रीमन अस्पताल के पास यह हादसा हुआ, जहां स्कूल बस और तीन अन्य गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हालांकि, तीनों गाड़ियों में सवार लोग सुरक्षित रहे।
दूसरा हादसा जालंधर कपूरथला हाईवे पर स्थित जालंधर कुंज के पास हुआ, जहां घनी धुंध के कारण तीन वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन तीनों गाड़ियां, जिनमें एक पीआरटीसी बस, एक ट्रक और एक कार शामिल थीं, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में भी किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घने कोहरे के कारण ड्राइवरों को रास्ता देखना मुश्किल हो रहा था।
इन हादसों से स्पष्ट है कि ठंड और कोहरे के कारण सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरे पैदा हो गए हैं। पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग ने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वे कोहरे के दौरान सतर्क रहें और धीमी गति से गाड़ी चलाएं।