पंजाब में किसानों के मरणव्रत का तीसरा दिन, डल्लेवाल DMC और सुखजीत सिंह खनौरी में,
पंजाब में किसानों का संघर्ष अब भी जारी है। फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत 13 मुद्दों को लेकर फरवरी महीने से चल रहे किसान आंदोलन का आज तीसरा दिन है। 70 वर्षीय बुजुर्ग और कैंसर से पीड़ित किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल और सुखजीत सिंह खनौरी ने बुधवार को मरणव्रत शुरू किया, जो आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गया है। दोनों किसान नेता लुधियाना के DMC और खनौरी बार्डर पर इस समय आंदोलनरत हैं।
किसानों ने साफ किया है कि जब तक सरकार किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को बातचीत के लिए नहीं बुलाती, तब तक वे किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं करेंगे। इसके बावजूद, पंजाब सरकार किसानों को शांत करने के प्रयासों में जुटी हुई है। बुधवार को हुई मीटिंग से कोई समाधान नहीं निकल पाया था, लेकिन आज एक और बैठक की संभावना जताई जा रही है। उम्मीद है कि इस बैठक में सरकार किसानों की चिंता को हल करने के लिए कोई सकारात्मक कदम उठा सकती है।