Search
Close this search box.

पंजाब पुलिस ने नवांशहर में हैंड ग्रेनेड हमले के आरोप में तीन खालिस्तानी आतंकियों को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने नवांशहर में हैंड ग्रेनेड हमले के आरोप में तीन खालिस्तानी आतंकियों को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के डीजीपी द्वारा की गई पोस्ट।

पंजाब के नवांशहर जिले में थाना काठगढ़ की पुलिस चौकी पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान युगप्रीत सिंह उर्फ युवी, जसकरण सिंह और हरजोत सिंह के रूप में हुई है। इनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

ये आरोपी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) मॉड्यूल के सदस्य हैं, जिन्हें जर्मनी, यूके और अन्य देशों में स्थित हैंडलरों से निर्देश मिलते थे। इन आरोपियों ने 28 नवंबर को जालंधर के पास से एक डेड लेटर बॉक्स से ग्रेनेड प्राप्त किया था, और फिर 2 दिसंबर को एसबीएस नगर की पुलिस चौकी पर इसे फेंका था।

आरोपियों से बरामद किए गए अवैध हथियार। - Dainik Bhaskar

पुलिस के अनुसार, इस मॉड्यूल को पिछले छह महीनों में 4.5 लाख रुपए की फंडिंग मिली थी। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, जबकि हैंड ग्रेनेड की डिलिवरी देने वाले आरोपी की पहचान के लिए पंजाब पुलिस की अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool