पंजाब के ज़िला फ़िरोज़पुर सब डिवीज़न ज़ीरा के SDM ने संबंधित अध्यापकों को निकाले नोटिस
किसानों को खेतों में पराली ना जलाने की रोकथाम के लिए अब कई गाँव और इलाको में सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की डियूटी लगाई गई है ताकि किसानों को पाराली ना जलाने के लिए प्रेरित किया जा सके और किसान पराली को ना जलाये मगर जिन इलाको में अभी भी किसानों द्वारा धान की पराली को आग लगाई जा रही है उन इलाको में तैनात कई अध्यापकों को एस डी ऐम जीरा की और से कारण बताओ नोटिस निकाला गया है कि आप किसानों को पराली को आग ना लगाने के लिए नहीं रोक पा रहे आप अपना ज्वाब संबंधित कार्यालय में जल्द से जल्द भेजे नहीं तो आप के ख़िलाफ़ बनती विभागी कारवाई की जाएगी इन नोटिसों को लेकर अध्यापक वर्ग निराश है उनका कहना है कि हमारा काम विधिया के सतर को उचा लेकर जाना है और समाज को शिक्षा के द्वारा समाज को शिक्षित करना है मगर किसानों के पराली जलाने पर अध्यापकों को ज़िम्मेवार ठहराना और उनको नोटिस निकालना या उन पर किसी तरह की विभागीय कारवाई करना सरासर ग़लत है हम माँग करते है कि अध्यापकों की विधयक डायुटी से हटाकर इस तरह की डेयूटी ना लगाई जाए