पंजाब के गुरदासपुर जिले के कलानौर कस्बे में 18 दिसंबर को बक्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले के आरोपियों में से एक का शव आज उत्तर प्रदेश से गुरदासपुर पहुंच गया है। यह आरोपी गुरविंदर सिंह था, जिसका शव उसके घर गांव कलानौर में पहुंचने के बाद परिवार के सदस्य गहरे शोक में डूब गए और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुरविंदर सिंह का अंतिम संस्कार कलानौर में किया जा रहा है।
यह तीनों आरोपी, जिनमें गुरविंदर सिंह के अलावा जश्नप्रीत सिंह और वरिंदर सिंह उर्फ रवि भी शामिल थे, बक्शीवाल चौकी पर हमले के बाद फरार हो गए थे। पंजाब पुलिस ने इनकी तलाश में जुटी हुई थी। 23 दिसंबर को यूपी के पीलीभीत में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपी मारे गए थे। ये तीनों आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) संगठन के सदस्य थे, जिन्हें विदेश में बैठकर जगजीत सिंह उर्फ फतेह सिंह चला रहा था।
यह तीनों युवक गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते थे, और कलानौर में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।