Search
Close this search box.

पंजाब के अस्पतालों को मिलेंगे 400 मेडिकल ऑफिसर

पंजाब के अस्पतालों को मिलेंगे 400 मेडिकल ऑफिस
सरकार ने 4 साल बाद भर्ती शुरू की
आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर से

चंडीगढ़: पंजाब के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब 400 मेडिकल ऑफिसरों की भर्ती की जा रही है. करीब 4 साल बाद सरकार नियमित डॉक्टरों की भर्ती कर रही है.
इसलिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह प्रक्रिया बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के माध्यम से चल रही है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 4 सितंबर तक शुरू हो जाएगी. जबकि कंप्यूटर आधारित टेस्ट प्रक्रिया 8 सितंबर को पूरी होगी. आवेदन करने के लिए डॉक्टरों को www.bfuhs.ac.in पर क्लिक करना होगा।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब अस्पताल में स्वीकृत पदों में से आधे से ज्यादा खाली पड़े हैं. विभाग में कुल 2300 मेडिकल ऑफिसर के पद हैं. इनमें से 1250 पद खाली हैं. सूत्रों के मुताबिक अगर सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की बात करें तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है.
क्योंकि 2700 पदों में से करीब 1550 पद खाली हैं. पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने कहा कि सरकारी पदों को भरना सरकार का अच्छा कदम है. हमारी मांग है कि डॉक्टरों के खाली पद भरे जाएं.

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool