पंजाब उपचुनाव में केजरीवाल 9 को होंगे एक्टिव 4 सीटों पर करेंगे प्रचार !
पंजाब में चार सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एंव सीएम भगवंत मान ने मोर्चा संभाला हुआ है। वह सभी हलकों में रोड शो और रैलियां कर रहे हैं। वहीं, 9 नवंबर से पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एक्टिव हो जांएगे। इस दौरान वह चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक और 10 नवंबर को गिद्दड़बाहा और बरनाला में चुनाव प्रचार करेंगे। इस मौके CM भगवंत मान उनके साथ रहेंगे। हालांकि AAP के सभी हलको में इंचार्ज और मंत्री पहले से ही एक्टिव हैं। सरकार के ढाई सालों के कामों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
सीएम आज चब्बेवाल में करेंगे दो जनसभाएं
सीएम भगवंत मान मंगलवार को गिद्दड़बाहा में एक्टिव थे। जबकि आज वह होशियारपुर के चब्बेवाल जाएंगे। यहां पर सीएम की के दो प्रोग्राम हैं। इस दौरान वह 12 बजे पंडोरी बीबी गुरुद्वारा हरखोवाल के सामने और दोपहर ढाई बजे लवन मैरिज बाहोवाल में लोगों को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह दो प्रोग्राम हलके में कर चुके हैं। वहीं, बतौर AAP प्रधान होने की वजह से सीएम इन चुनावों को गंभीरता से ले रहे हैं। भले ही इन चुनावों से वैसे राज्य की सत्ता कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन सरकार की प्रतिष्ठा जरूर टिकी हुई है।