पंचकूला में ऑनलाइन ठगी के दो मामलों में लाखों रुपये की ठगी, साइबर क्राइम पुलिस ने दर्ज की शिकायतें
पंचकूला में साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामलों में लाखों रुपये की ठगी की घटना सामने आई है। इन दोनों मामलों की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पंचकूला में दर्ज की गई है।
पहले मामले में, एक व्यक्ति को गैस कनेक्शन रिन्यू कराने के नाम पर 2.84 लाख रुपये का चूना लगा। पंचकूला के कांस्टेबल मोहित कुमार ने बताया कि नवंबर में उनके मोबाइल पर गैस कनेक्शन रिन्यू करने के लिए कॉल आई थी, जिसमें बैंक डिटेल्स मांगी गई थीं। अगले दिन उन्हें एक मैसेज मिला, जिसमें उनकी मां के खाते से 2,84,500 रुपये कटने की जानकारी दी गई थी। यह खाता उनके मोबाइल से लिंक था। मोहित ने तुरंत 1930 पर शिकायत की और बाद में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
दूसरे मामले में, चंडीमंदिर निवासी महाबीर सिंह ने ऑनलाइन मोबाइल कवर ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी गलत हुई। इसके बाद, उन्होंने कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए गूगल पर नंबर खोजा और कॉल किया। कॉल करने पर, आरोपी ने उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने को कहा, जिसके बाद महाबीर के खाते से लगातार पैसे कटने लगे। कुल मिलाकर 88,944 रुपये उनके खाते से निकल गए। महाबीर ने भी इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस थाना पंचकूला में दर्ज करवाई।
साइबर क्राइम पुलिस अब दोनों मामलों की जांच कर रही है।