भोपाल. मध्य प्रदेश में शनिवार शाम को भोपाल समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने बताया कि आने वाले 2 से 3 दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून की शुरुआत हो सकती है. रविवार को भी कई जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है, जिनमें भोपाल, भिंड, मुरैना, मैहर, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी, अनूपपुर, रायसेन, ग्वालियर, छतरपुर, शेओपुर, दतिया, पन्ना और सीहोर शामिल हैं.
साथ ही कई जिलों में तेज गर्मी की वजह से हीटवेव अलर्ट भी जारी किया गया है, जहां पर तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है. मौसम केंद्र भोपाल, के अनुसार दमोह, सागर, दतिया, ग्वालियर, शहडोल, सिंगरौली, निवाड़ी, खजुराहो, नौगांव में तापमान 40 डिग्री के पार रहेगा, साथ ही गर्म हवा भी तेजी से चलेगी. इसकी वजह से 2 जून को इन जिलों में हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है. सीधी और उमरिया में रात में तापमान बढ़ने की उम्मीद है. शनिवार को अधिकतम तापमान छतरपुर का 47.1 डिग्री दर्ज किया गया.
जिलों में एक जून को अधिकतम तापमान
भोपाल: 42.5 डिग्री, इंदौर: 40.6 डिग्री, खरगोन: 41.2 डिग्री, पचमढ़ी: 36.6 डिग्री, खंडवा: 41.5 डिग्री, नर्मदापुरम: 40.3 डिग्री, बैतूल: 40.7 डिग्री, धार: 40.8 डिग्री, गुना: 44.0 डिग्री, रायसेन: 42.4 डिग्री, ग्वालियर: 45.6 डिग्री, रतलाम: 41.2 डिग्री, शिवपुरी: 47.0 डिग्री, उज्जैन: 40.5 डिग्री, छिंदवाड़ा: 42.8 डिग्री, जबलपुर: 44.0 डिग्री, खजुराहो: 45.4 डिग्री, मंडला: 43.8 डिग्री, नरसिंहपुर: 43.4 डिग्री, सतना: 46.1 डिग्री, नौगांव: 45.0 डिग्री, रीवा: 45.2 डिग्री, सागर: 42.6 डिग्री, उमरिया: 43.7 डिग्री, टीकमगढ़: 44.2 डिग्री, मलंजखंड: 43.7 डिग्री, सिवनी: 41.4 डिग्री, सीधी: 45.6 डिग्री, छतरपुर: 47.1 डिग्री.
इन जिलों में हीटवेव
मध्य प्रदेश के 10 जिलों में हीटवेव दर्ज की गई है, जिसमें दतिया, ग्वालियर, शहडोल, दमोह, सिंगरौली, निवाड़ी, खजुराहो, नौगांव, सीधी, सतना शामिल हैं. इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले एक दो-दिन इन जिलों में गर्मी बरकरार रहेगी. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है.
इन जिलों में बारिश
राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में शनिवार को बारिश हुई, जिसमें विदिशा में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. साथ ही अशोकनगर, कटनी, सागर, भोपाल, पन्ना में भी वर्षा दर्ज की गई, जिसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.
Tags: Bhopal news, Bhopal weather, Local18, MP weather forecast
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 09:56 IST