‘नेहा ने ही फैयाज को प्रपोज किया था…’ मां मुमताज ने कहा, मैंने बेटे से रिश्ता खत्म करने को कहा था

बेंगलुरु. कर्नाटक में एमसीए छात्रा नेहा हिरेमथ की गुरुवार को हुई हत्या को लेकर हंगामा शनिवार को भी जारी रहा. हत्या के आरोपी फैयाज कोंडिनाकोप्पा की मां ने मृतका के माता-पिता से माफी मांगी और कहा कि उनके बेटे को सजा मिलनी चाहिए.

कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने भी इस मामले में अपनी प्रेम संबंधी टिप्पणी के लिए माफी मांगी. जी. परमेश्वर ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अगर मामले के संबंध में उनके किसी भी बयान से नेहा के माता-पिता की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो उन्हें खेद है.”

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए परमेश्वर ने कहा था कि नेहा और फैयाज एक-दूसरे से प्यार करते थे. फैयाज की मां मुमताज ने अफसोस जताते हुए शनिवार को कहा, ”मेरे बेटे ने जो किया वह अपराध है. नेहा और फैयाज एक-दूसरे से प्यार करते थे. नेहा ने ही फैयाज को प्रपोज किया था. जब फैयाज ने मुझे इस बारे में बताया तो मैंने उससे रिश्ता जारी नहीं रखने के लिए कहा था.”

मुमताज ने कहा कि मेरे बेटे को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. उसका सपना कर्नाटक प्रशासनिक सेवा (केएएस) में अधिकारी बनने का था. नेहा एक अच्छी लड़की थी. मैं उनके परिवार से माफी मांगती हूं.

नेहा की मां गीता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “उनसे मेरी बेटी को वापस लाने के लिए कहें. मैं अपनी बेटी का इंतजार कर रही हूं. आरोपी को सजा मिलनी चाहिए, उसे फांसी होनी चाहिए.”

गीता ने कहा, “हम अपनी बेटी को जानते हैं. दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं था. क्या हमारी बेटी को नहीं पता था कि वह किस धर्म से है? हमने हमेशा एक साथ समय बिताया, वह मुझसे हर बात साझा करती थी.” हुबली शहर के कॉलेज परिसर में नेहा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. छात्रों ने फैयाज को दौड़ाकर पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था.

Tags: BJP, Congress, Karnataka, Love jihad, Siddaramaiah

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool