नूडल्स और चिप्स के बीच छिपी थी ऐसी चीज, जिसे देख पुलिस भी रह गई दंग, मंसूबे को ऐसे किया नाकाम

ऋतु राज/मुजफ्फरपुर:- होली जैसे ही नजदीक आ रही है, वैसे ही शराब तस्कर नई-नई तरकीब अपनाकर शराब तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं. लेकिन इन तरकीबों को उत्पाद विभाग की टीम भी विफल करने का कोई कसर नहीं छोड़ रही है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर और अहियापुर थाना क्षेत्र के छिटभगवतीपुर का है, जहां 20 लाख कीमत की शराब जब्त हुई है. उत्पाद विभाग की टीम ने तस्करी के इस नये तरीके को विफल कर दिया.

नूडल्स और चिप्स में छिपाया शराब
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि होली को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम खोजी कुत्ता और ड्रोन की मदद से शराब की छापेमारी कर रही है. इसी अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर और अहियापुर थाना क्षेत्र के छिटभगवतीपुर में टीम ने छापेमारी कर 150 कॉटन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जब्त शराब की कीमत 20 लाख रुपये आकी गई है. पानापुर में मिले इस शराब तस्करी का तरीका अजब-गजब था. शराब माफिया खाने वाले नूडल्स और चिप्स में शराब को छिपाकर ला रहे थे. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली. फिर विभाग ने कार्रवाई की और ट्रक के साथ शराब को जब्त कर लिया है, जिसपर UP नंबर का है.

नोट:- परिवार के साथ इच्छा मृत्यु दे दो…बिहार के इस शिक्षक की दर्द भरी कहानी, सरकार से कर दी अजीब मांग

पुलिस ने दो जगह की कार्रवाई
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने लोकल 18 को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पानापुर इलाके में नूडल्स और चिप्स में शराब की खेप डिलीवरी होने वाली है. सूचना मिलते ही इलाके की घेराबंदी कर ट्रक समेत शराब को जब्त कर लिया गया. वहीं छापेमारी की भनक लगते ही माफिया मौके पर भागने में सफल रहे. दूसरी कार्रवाई चंदवारा छिटभगवतीपुर में हुई, जहां पुलिस ने छापेमारी कर पुलिस ने 35 कॉटन व्हिस्की बरामद किया है. इन सभी माल को होली में खपाने की तैयारी थी, जिसको पुलिस ने नाकाम कर दिया. वहीं होली को लेकर उत्पाद विभाग की टीम शराब माफिया को लेकर अलर्ट है. होली में खपाने के लिए शराब की तस्करी करने वाले शराब माफिया के मंसूबों पर उत्पाद विभाग लगातार पानी फेर रही है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Local18, Muzaffarpur news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool