नायब सिंह सैनी ने सचिवालय पहुंचकर संभाला कार्यभार, CM बनने पर बोले- ऐसा BJP में ही संभव कि कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन जाए-Nayab Singh Saini reached the Secretariat and took charge read Harayan Chief Minister First Statement after becoming CM – News18 हिंदी

चंडीगढ़. हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सिंह सैनी का पहला बयान सामने आया है. नायब सैनी ने कहा कि मैं केंद्र सरकार का और प्रदेश के नेताओं का धन्यवाद करता हूं. उन्हें मुख्यमंत्री चुनने के लिए नायब सैनी ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी में ही हो सकता है कि एक कार्यकर्ता नीचे से लेकर मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे. सैनी ने कहा कि हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव में हम 10 की 10 सीट जीतेंगे और विधानसभा चुनाव में और ज्यादा मेजोरिटी से तीसरी बार सरकार बनाएंगे

मुख्यमंत्री पद की चौनौती को लेकर नायब सैनी ने कहा कि चुनौतियों से पार जाना हमें आता है और हम पूरी मेहनत से चुनाव में उतरेंगे. वहीं नायब सिंह सैनी ने सीएम बनने के बाद सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट शेयर कर लिखा-  हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. हरियाणा की डबल इंजन सरकार विकास और जनकल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी.

ऐसा BJP में ही..'  नायब सिंह सैनी ने संभाला कार्यभार, CM बनने पर और क्या कुछ बोले?

पीएम मोदी ने दी बधाई

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नायब सिंह सैनी को बधाई दी और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं. पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नायब सिंह सैनी को बधाई। मैं उन्हें और उनके मंत्रियों की टीम को हरियाणा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

मनोहर लाल ने खिलाई मिठाई

वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा- नायब सिंह सैनी जी को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप भाजपा के ‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’ संकल्प के साथ प्रदेश के नागरिकों के कल्याण हेतु निरंतर कार्य करेंगे, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है. मनोहर लाल ने नायब सिंह को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने भी नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं और बधाई दी है.

इन मंत्रियों ने भी ली शपथ

बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में एक नाटकीय घटनाक्रम हुआ. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और कुछ ही देर बाद भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सैनी के साथ ही कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, चौधरी रंजीत सिंह चौटाला, जय प्रकाश दलाल और बनवारी लाल ने मंत्री पद की शपथ ली.

Tags: Chandigarh news, Haryana news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool