चंडीगढ़, 22 अगस्त 2024- नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड रमन जीत सिंह उर्फ रोमी को भारत लाया जा रहा है। आज शाम 4 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाब पुलिस की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन के तहत उसे भारत लाया जा रहा है। नाभा जेलब्रेक मामले में भगोड़ा था.
रोमी पर 2016-17 में जालंधर और लुधियाना में हुई हत्याओं में भी शामिल होने का संदेह है। पंजाब पुलिस के मुताबिक, वह गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह शेखो के संपर्क में था। गुरप्रीत उन छह लोगों में से एक था जो नवंबर 2016 में नाभा जेल से भाग गए थे और इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता थे।
पुलिस का मानना है कि रोमी ने जेल से भागने वालों को पैसे मुहैया कराए थे. इसके साथ ही जेल तोड़ने की पूरी साजिश हांगकांग से रची गई थी. बता दें कि नाभा जेल ब्रेक कांड की पूरी साजिश रमनजीत रोमी ने विदेश में बैठकर रची थी और इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे.
यह घटना 27 नवंबर 2016 की है. जब पटियाला की नाभा जेल से छह कैदी भाग गए. इनमें दो आतंकवादी और चार कुख्यात गैंगस्टर शामिल थे। इस घटना की पूरी रूपरेखा उक्त गैंगस्टर रोमी ने विदेश में बैठकर तैयार की थी.
छह कैदी भाग गये
27 नवंबर 2016 को पटियाला की नाभा जेल से दो आतंकवादी और चार कुख्यात गैंगस्टर समेत छह कैदी भाग गए थे. जेल ब्रेक के दौरान फरार हुए खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स के चीफ हरमिंदर सिंह मिंटू को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी गैंगस्टर विक्की गौंडर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था.