आशीष त्यागी/ बागपत. बागपत ने नागेश्वर मन्दिर में पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. इस मन्दिर के निर्माण ग्रामीणों द्वारा कराया गया था और एक किसान ने मंदिर के लिए जमीन दान में दी थी, यहां पर 40 वर्ष पूर्व एक नाग नागिन का जोड़ा निकला और लगातार लोगों को नाग नागिन के जोड़े के दर्शन हो रहे थे. तभी ग्रामीणों ने सोचा कि यहां पर मंदिर का निर्माण कराया जाए. तब इस मंदिर का निर्माण कराया गया और मंदिर निर्माण के बाद से गांव में सुख शांति कायम हुई . मान्यता है कि यहां पूजा अर्चना करने वाले हर व्यक्ति के मुराद पूरी होती है.
मंदिर का है अपना अलग इतिहास
बागपत के वाजिदपुर में स्थित नागेश्वर मंदिर का अपना एक अलग इतिहास है. इस मंदिर का निर्माण ग्रामीणों ने नाग नागिन के लगातार दर्शन के बाद कराया था और गांव के एक किसान ने इसके लिए जमीन दान में दी थी. यह मंदिर बहुत भव्य बनाया गया. इस मंदिर में हरियाणा राजस्थान दिल्ली और देश के प्रत्येक कोने से लोग आकर पूजा अर्चना करते हैं. स्थानीय निवासी नैन सिंह ने बताया कि यहां पूजा अर्चना करने से हर भक्त की मुराद पूरी होती है. नाग नागिन के लोगों को दर्शन रोजाना प्राप्त होते थे, जिस जगह पर नाग नागिन के दर्शन होते थे. वहीं पर ग्रामीणों द्वारा निर्माण मंदिर का कराया गया और तभी से गांव में सुख शांति का माहौल बना हुआ है और यहां लोगों की हर मुराद पूरी होती है.
भव्य तरीके से बनाया गया है भव्य मंदिर
मंदिर के मुख्य पुजारी सतीश ने बताया कि मंदिर गांव के बाहरी छोर पर बना हुआ है. मंदिर को ग्रामीणों ने काफी भव्य तरीके से बनवाया और जब से इस मंदिर को बनवाया गया, तभी से इस मंदिर की मान्यता बढ़ती गई. देश के कोने-कोने से यहां लोग आकर पूजा अर्चना करने लगे और यहां का इतिहास है कि जिस भी व्यक्ति ने यहां आकर सच्चे मन से पूजा अर्चना की है, उसकी मुराद जरूर पूरी होती है.
Tags: Hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 16:13 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.