नहीं रहे तेलुगू एक्टर सूर्य किरण, 48 साल की उम्र में गई जान, अचानक निधन से सदमे में फैंस

नई दिल्ली: सूर्य किरण ने चेन्नई स्थित अपने आवास में 11 मार्च को अंतिम सांसें लीं. एक्टर की उम्र मात्र 48 साल थी. वे पीलिया से पीड़ित थे. वे बीते कुछ सालों से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे. उनका जन्म चेन्नई में हुआ था. उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 200 से ज्यादा तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया था. उनका स्टेज नाम था मास्टर सुरेश. उन्होंने साउथ सिनेमा में ‘ओरु पेन्नू, ‘ स्नेहिकन’, ‘कदल मींगल’ जैसी फिल्मों में काम किया था.

सूर्य किरण ने साल 2003 में जेनेलिया डिसूजा और सुमंत स्टारर फिल्म ‘सत्यम’ को डायरेक्ट किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी और करीब 100 दिन तक सिनेमाघरों में लगी रही थी. उन्होंने चार और फिल्में बनाई, पर किसी को फिल्म ‘सत्यम’ जितनी सफलता नहीं मिली. उनके निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म ‘चैप्टर 6’ थी, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी. डायरेक्टर ने करीब 10 साल बाद ‘बिग बॉस तेलुगू’ के चौथे सीजन में एंट्री करके सबको हैरान कर दिया था.

‘बिग बॉस तेलुगू’ का हिस्सा रहे थे सूर्य किरण
सूर्य किरण ‘बिग बॉस तेलुगू’ में ज्यादा वक्त नहीं टिक पाए. वे शो से 7वें दिन निकल गए. वे कुछ वक्त तक एक्ट्रेस कल्याणी के साथ शादीशुदा जिंदगी में रहे थे. दोनों ने तलाक ले लिया था. उनकी छोटी बहन सुजीता भी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है. सूर्य किरण के अचानक निधन से उनके करीबी और फैंस काफी दुखी हैं और सदमे में हैं.

Tags: South cinema News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool