नहाए खाए के साथ शुरू हुआ आज से लोकआस्था का महापर्व छठ।

नहाए खाए के साथ शुरू हुआ आज से लोकआस्था का महापर्व छठ।

आज से लोकआस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है । छठ वृत्तियों ने घरों में कद्दू-भात बनाकर खाया प्रसाद। छठ व्रत करने वाली महिलाओं ने बताया आज से लोकआस्था का पहला दिन कद्दू-भात के साथ छठ पूजा शुरू होता है दूसरे दिन खरना किया जाता है तीसरे दिन संध्या के समय घाट पर जाकर डूबते हुए सूर्य को अर्ध दिया जाता है। चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्ध देकर इसका समापन किया जाता है।छठ व्रत करने वाली महिलाओं ने कहा पहले दिन नहाए-खाये से इसकी शुरुआत होती है इस दिन लोग गंगा स्नान करके अपने घर में मिट्टी के चूल्हे पर लौकी की सब्जी, चने की दाल, चावल बनाकर प्रसाद के रूप में खाते हैं। दूसरे दिन खरना किया जाता है उसमें भी शाम के वक्त गुड़ और चावल का खीर बनाकर प्रसाद के रूप में खाया जाता है। छठ व्रत करने वाली महिलाओं ने कहा यह छठ पर्व चार दिन के लिए किया जाता है। छठ महापर्व को घर में सुख समृद्धि बनी रहे और संतान की प्राप्ति के लिएकिया जाता है। महिलाओं ने कहा छठ व्रत मुंगेर जिले में पहली बार सीता-माता ने इसकी उपासना की थी जब से ही छठ की शुरुआत यूपी-बिहार में बड़े ही धूमधाम से की जाने लगी। लोकआस्था के इस महापर्व को लोग अब बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं और चार दिन के इस पर्व को सुख शांति मनाने है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
13:19