Low Maintenance Plants: अक्सर लोग दूसरों के बगीचे को देखकर अपना हरा-भरा गार्डन बनाने के लिए माटिवेट हो जाते हैं और ऐसे पौधे नर्सरी से खरीद लाते हैं जिन्हें काफी मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है. ये पौधे सही देखभाल के अभाव में सूख जाते हैं और मर जाते हैं. ऐसे में अगर आप अपना हरा-भरा गार्डन बनाना चाहते हैं लेकिन गार्डनिंग में कच्चे हैं तो बेहतर होगा कि आप लो मेंटेनेंस वाले पौधे घर लाएं. कई लोग पौधों का चुनने के लिए नर्सरी वालों से एडवाइस ले लेते हैं और यहीं पर वे गलती कर बैठते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अगर गार्डनिंग में नौसिखिया हैं और पहली बार किसी नर्सरी में पौधे खरीदने जा रहे हैं तो आपको किन पौधों को खरीदना चाहिए.
पहली बार खरीद रहे हैं पौधे, तो चुने ये कम देखभाल वाले प्लांट
मनी प्लांट
मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे अधिक देखभाल या केयर की जरूरत नहीं पड़ती. आप उन्हें पानी या मिट्टी, दोनों जगहों पर लगा सकते हैं. ये काफी पॉपुलर पौधा है जो थोड़ी-सी हवा और पानी में भी बढ़ने लगते हैं. आप इसे खिड़की या बालकनी में लगा सकते हैं और इसकी लता को बांधकर घर का सजा भी सकते हैं. इसलिए आप इस प्लांट को जरूर घर लाएं.
एलोवेरा
औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसे जीरो मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है. अगर आप इस पौधे में हफ्ते में एक बार भी पानी डालें तो यह सूखता नहीं. कम देखभाल वाला यह पौधा बड़ी आसानी से हर जगह पनप जाता है और एक पौधे से ही कई पौधे निकल आते हैं. इसका इस्तेमाल आप हेयर केयर, स्किन केयर के लिए भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :गुड़हल के पौधे में नहीं आ रही कलियां? इस सीक्रेट टॉनिक का करें इस्तेमाल, पत्तों से ज्यादा आएंगे फूल
स्नेक प्लांट
पहली बार पौधे खरीद रहे हैं तो स्नेक प्लांट जरूर लें. ये लंबे पत्तों वाला प्लांट आसानी से सूखता नहीं है और आपके बगीचे को हमेशा हरा-भरा रख सकता है. इसे भी कम पानी और रोशनी की जरूरत पड़ती है. आप इसके एक पत्ते से अनेक पौधे बना सकते हैं. यह हवा को शुद्ध करने का काम करता है और आसानी से कहीं भी एडजस्ट कर जाता है.
इसे भी पढ़ें : गमला या किचन गार्डन नहीं, इस बार धनिया उगाएं बोतल में, फॉलो करें ये स्टेप्स, बिना मिट्टी के रहेगा हरा भरा
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 07:40 IST