नरेंद्र मोदी कैबिनेट में राजस्थान से किसको मिलेगी जगह? जानें किन 6 नामों को लेकर हो रही चर्चा

जयपुर. राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के आशानुरूप नहीं आए हैं. लेकिन केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनने जा रही एनडीए सरकार में राजस्थान से तीन मंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है. मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में राजस्थान से लोकसभा सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल व कैलाश चौधरी और राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव चार मंत्री थे. इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी राजस्थान से ही थे. इस बार कैलाश चौधरी चुनाव हार गए हैं. भूपेन्द्र यादव अब अलवर से लोकसभा सांसद चुने गए हैं. इस बार शेखावत, मेघवाल, यादव और बिरला के अलावा लगातार पांचवी बार सासंद चुने गए दुष्यंत सिंह और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को भी मंत्री पद का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है.

एनडीए लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत प्राप्त कर फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहा है. नरेन्द्र मोदी गठबंधन के नेता चुन लिए गए हैं. नई सरकार का 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसके साथ ही मोदी मंत्रिमंडल में कौन-कौन जगह बना पाएगा इस पर चर्चा तेज हो गई है. राजस्थान में इन चुनावों में बीजेपी को 11 सीटों का नुकसान हुआ है. वह कुल 25 सीटों में से महज 14 पर ही जीत दर्ज करा पाई है. लेकिन फिर भी सूबे से आधा दर्जन नेताओं की मंत्री पद के लिए मजबूत दावेदारी बताई जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इनमें से तीन मंत्री बन सकते हैं.

बिरला, शेखावत और मेघवाल हैं दौड़ में
लोकसभा स्पीकर रहे ओम बिरला कोटा से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं. उनके इस बार मंत्री बनने की संभावना बताई जा रही है. वैश्य वर्ग से आने वाले बिरला का बतौर लोकसभा अध्यक्ष कार्यकाल शानदार रहा है. बीते दो कार्यकाल से मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य रहे जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के भी फिर से मंत्रिमंडल में जगह बनाने की संभावनाएं जताई जा रही है. इन दोनों को नरेन्द्र मोदी के विश्वास पात्रों में माना जाता है. दोनों के पास जलशक्ति और कानून मंत्रालय जैसे अहम विभाग रहे हैं. मेघवाल लगातार चौथी बार और शेखावत तीसरी बार सांसद बने हैं.

यादव, जोशी और सिंह भी हैं प्रबल दावेदार
इन तीन नेताओं के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अलवर के नवनिर्वाचित सांसद भूपेंद्र यादव पार्टी, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ से तीसरी बार सांसद बने सीपी जोशी और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से लगातार 5वीं बार सांसद बने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह को भी मंत्री पद की दौड़ में माना जा रहा है. यादव अमित शाह के विश्वस्त और पार्टी के बड़े रणनीतिकार माने जाते हैं. दुष्यंत सिंह फिलहाल राजस्थान के सबसे वरिष्ठ सांसद हैं.

कैबिनेट की बजाय संगठन में भी जिम्मेदारी दी जा सकती है
हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि चूंकि राजस्थान में नतीजे बीजेपी की उम्मीद मुताबिक नहीं रहे. लिहाजा जिन सांसदों का नाम मंत्री पद के लिए चर्चा में हैं उनमें से कुछ बड़े नेताओं को कैबिनेट के बजाय संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है. पार्टी को राजस्थान में लगे बड़े झटके के बाद जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को भी साधना होगा.

Tags: Jaipur news, Narendra Modi Government, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool