नई दिल्ली. चुनाव प्रचार और फिल्मों में बहुत कम समानता हो सकती है. मगर जब कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी किसी बड़े चुनावी दांव पर होते हैं, तो वे अक्सर अपने विरोधियों पर हमला करने के लिए बॉलीवुड का तड़का लगाते हैं. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बीच ऐसी ही एक दिलचस्प जुबानी जंग देखने को मिली. पीएम मोदी ने अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गठबंधन पर कटाक्ष किया और उनके दूसरी बार एक साथ आने का मजाक उड़ाया. पीएम मोदी ने बस्ती में एक चुनावी रैली में कहा कि ‘सपा और कांग्रेस की फ्लॉप फिल्म ‘दो शहजादे’ के बार-बार रिलीज होने से मैं हैरान हूं.’
प्रधानमंत्री मोदी का इशारा 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के गठबंधन की ओर था. तब अखिलेश और राहुल ने हाथ मिलाया था और ‘यूपी के लड़के’ के बैनर तले एक उत्साही अभियान चलाया था. हालांकि गठबंधन विफल रहा और भाजपा राज्य में सत्ता में आ गई. इसके बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश ने पीएम के कटाक्ष पर प्रतिक्रिया जताई और कहा कि 4 जून को एक नई फिल्म रिलीज होगी. अखिलेश यादव ने एक चुनावी रैली में कहा कि हर दौर के मतदान के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन आगे बढ़ रहा है. 4 जून को एक नई फिल्म रिलीज होगी जिसे देश उत्साह के साथ देखेगा.
‘दिन में सपने देखने का मतलब…’
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने चल रहे लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन 80 में से 79 सीटों पर जीत हासिल करेगी. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने अखिलेश यादव के दावों पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब उन्हें समझ में आया कि दिन में सपने देखने का मतलब क्या होता है. पीएम मोदी ने अखिलेश और राहुल के जीत के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस और सपा के दोनों ‘शहजादे’ अफवाह फैला रहे हैं कि वे यूपी की 79 सीटें जीतेंगे. पहले मैं सुनता था कि लोग दिवास्वप्न देखते थे, लेकिन अब मुझे समझ में आया कि दिवास्वप्न का क्या मतलब होता है. 4 जून को यूपी की जनता उन्हें जगाएगा और फिर वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को दोष देंगे.’
पीएम मोदी का तंज
पीएम मोदी ने यूपी में सपा और कांग्रेस की हालिया रैलियों में दिखी भारी भीड़ पर भी तंज कसा और कहा कि ‘मुझे बताया गया कि सपा और कांग्रेस के लोग अपनी रैलियों में लोगों को लाने का ठेका देते हैं. लोग मंच पर पहुंच रहे हैं क्योंकि उन्होंने भुगतान नहीं किया है.’ प्रधानमंत्री फूलपुर में अखिलेश और राहुल की संयुक्त रैली का जिक्र कर रहे थे. जब मंच के पास भारी भीड़ जमा होने के बाद दोनों नेताओं को सभा को संबोधित किए बिना ही वहां से जाना पड़ा था.
Tags: BJP Allies, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 22:46 IST