दो बच्चों के अपहरण का प्रयास, एक को जबरन गाड़ी में बैठाया तो दूसरे ने मचाया शोर

वीरवार देर रात डेराबस्सी तहसील रोड पर मंदिर के सामने खेल रहे दो बच्चों को अज्ञात शिफ्ट कार सवारो द्वारा अपहरण करने का प्रयास किया गया। अपहरणकर्ताओं ने एक बच्चे को जबरन कार में बिठा लिया जबकि दूसरा बच्चा साहस दिखाते हुए पास ही भागकर अपने घर में घुस गया और शोर मचाने लगा । उसने परिवार और एकत्र हुए आस पास के लोगो को सारी बात बताई, तो वे बच्चे को छुड़ाने के लिए कार की और दौड़े, तभी अपहरणकर्ता कुछ दूरी पर राम मंदिर के पास बच्चे को उतारकर फरार हो गए। घटना रात करीब एक बजे की है । सूचना मिलते ही पीसीआर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी देते हुए बच्चों के पिता बिट्टू गिरी पुत्र ओम प्रकाश गिरी निवासी शिव बस्ती निकट तहसील, डेराबसी ने बताया कि वह नया मकान बनवा रहे हैं, जिसका निर्माण कार्य रात को भी चल रहा था। घटना के वक्त बच्चे घर के पास ही तहसील रोड पर खेल रहे थे। बिट्टू ने बताया कि सफेद रंग की शिफ्ट कार में आए अज्ञात लोगों ने उसके 11 वर्षीय बड़े बेटे सुरिया को जबरन उठाकर कार में डाल लिया और छोटे लड़के विस्वनाथ को जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश की तो वे भागकर घर में घुस गया और जोर-जोर से शोर मचाकर पूरी कहानी बताई। जब अपहरणकर्ता ने छोटे लड़के को उठानेेे के के लिए बस्ती के पास कार रोकी, तो वे अपने बड़े बेटे सुरिया को बचाने के लिए कार की ओर भागे, इज बीच अपहरणकरताओ ने कार रेलवे फाटक की ओर दौड़ा ली, जब वे अपहरणकर्ताओं के पीछे भागे तो राम मंदिर के पास जाकर उन्होंने सुरिया को कार से उतार दिया और रेलवे फाटक पार कर गांवों की ओर भाग निकले। गाड़ी से उतरे बच्चे ने अपने पिता बिट्टू को बताया कि कार में तीन लोग थे, जिनमें से एक ने पग बांध रखी थी, एक के बाल घुंघराले और एक ने बाल खडे कर रखे थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सारी बात बताई।

जांच अधिकारी एएसआई केवल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चेक कर कार सवारों की तलाश की जा रही है। रात के अंधेरे में लाइट पड़ने के कारण कार का नंबर दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि लड़के के पिता का बयान दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और बच्चों को उठाने की कोशिश करने वाले कार सवारों की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool