रिपोर्ट- सुशांत सोनी
हजारीबाग. झारखंड के हजारीबाग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां टीपीसी कमांडर दिवाकर उर्फ प्रताप के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. यह घटना जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के आंगो में हुई है. जहां रविवार को सर्च अभियान पर निकली पुलिस की टीम के साथ टीपीसी उग्रवादियों की मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से गोलीबारी हुई. जानकारी के अनुसार अभी भी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.
हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, उग्रवादियों की धर पकड़ में पुलिस सर्च अभियान चला रही है. पुलिस के वरीय अधिकारी को सूचना मिली थी कि टीपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर उर्फ प्रताप अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया.
दोनों ओर से फायरिंग
इसी दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई. बता दें, नक्सलियों-पुलिस के बीच भी मुठभेड़ जारी है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. सूत्रों के अनुसार एक नक्सली को पुलिस बल की ओर से पकड़ लिया गया है. बता दें, एसपी अरविंद कुमार सिंह के कार्यकाल में पहली बार नक्सली मुठभेड़ की घटना हुई है.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 17:16 IST