‘देश-दुनिया के ताकतवर लोग मुझे सत्ता से…’, पीएम मोदी ने आखिर किसे बताया अपना सुरक्षा कवच?

चिक्कबल्लापुर (कर्नाटक). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश और दुनिया के ताकतवर लोग उन्हें सत्ता से हटाने के लिए एकजुट हो गए हैं. उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘माताएं और बहनें यहां बड़ी संख्या में आई हैं. आप जितनी मेहनत करती हैं, जिन चुनौतियों से अपने परिवार को पालती हैं, मोदी ने अपने घर में भी यह देखा है.’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘देश-दुनिया के बड़े-बड़े ताकतवर लोग उन्हें सत्ता से हटाने के लिए एकजुट हो गए हैं. यह नारी शक्ति और मातृ शक्ति का आशीर्वाद है, आपका सुरक्षा कवच है कि मोदी हर चुनौती से टकराते हुए आगे बढ़ता जा रहा है. बहन-बेटी की सेवा और सुरक्षा मोदी की प्राथमिकता है.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार ने 10 साल में 10 करोड़ महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा और एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया है. चिक्कबल्लापुर से पूर्व मंत्री के. सुधाकर भाजपा के उम्मीदवार हैं जबकि उसके सहयोगी दल जनता दल (सेक्युलर) ने एम मल्लेश बाबू को पड़ोसी कोलार सीट से प्रत्याशी बनाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को, लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान राजग और विकसित भारत के पक्ष में गया.

‘तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें…,’ ऐसा कहकर डीके शिवकुमार फंसे, चुनाव आयोग का सख्त एक्शन

‘देश-दुनिया के ताकतवर लोग मुझे सत्ता से...’, पीएम मोदी ने आखिर किसे बताया अपना सुरक्षा कवच?

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अभी उसके पास कोई नेता नहीं है और भविष्य के लिए कोई दृष्टि नहीं है तथा उनका इतिहास घोटालों का रहा है. मंच साझा करने वाले जद(एस) संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की 90 वर्ष की आयु में ऊर्जा की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि वह उनसे प्रेरणा लेते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ‘कर्नाटक के प्रति देवेगौड़ा की प्रतिबद्धता, राज्य की आज की दशा के लिए उनके दिल में दर्द और आवाज में जोश, राज्य के उज्ज्वल भविष्य का गवाह है.’ जद(एस) पिछले साल सितंबर में राजग में शामिल हुआ था. कर्नाटक में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. राज्य के दक्षिणी हिस्से में 14 सीटों पर 26 अप्रैल को जबकि शेष 14 सीटों (उत्तरी क्षेत्र) पर सात मई को मतदान होना है.

Tags: Loksabha Election 2024, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Rally, PM Narendra Modi Speech

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool