दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, डिमांड पूरी न होने पर दूल्हे ने शादी से किया इनकार

बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक दुल्हन बारात का इंतजार करती रह गई. आरोप है कि दूल्हे ने दहेज को लेकर शादी करने से इनकार कर दिया. वधू का परिवार वर पक्ष को मनाता रह गया लेकिन दहेज के लोभियों को जरा भी दया नहीं आई. जिसके बाद दुल्हन के पिता ने पुलिस को तहरीर दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, मामला बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रमगढ़ी का है. यहां की रहने वाली मोनिका (बदला हुआ नाम) का विवाह पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले विवेक (बदला हुआ नाम) से तय हुआ था. 10 मई को शादी होनी थी. दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. विवाह का दिन नजदीक आया तो ऐन मौके पर दूल्हे और उसके परिजनों ने बारात लाने से इनकार कर दिया.

विवेक ने 9 मई को किया था फोन

मोनिका ने बताया कि 9 मई को विवेक ने उसे फोन किया था. उसने दहेज में मोटरसाइकिल, एक सोने की चेन और दो लाख रुपये कैश की डिमांड कर दी. उसने बारात लाने का पैसा और डीजे का खर्च भी उनसे लेने की बात कही. ये सभी मांगें मानने पर ही उसने बारात लाने को कहा. उसने विवेक से कहा कि पापा उनकी सभी मांगें मान लेंगे, वे बस कल बारात लेकर आएं. वे लोग 10 मई को रात तक बारात का इंतजार करते रहे लेकिन विवेक और उसके परिजन बारात लेकर नहीं आए.

शादी से पहले मांगा दहेज का सामान

दुल्हन के पिता ने कहा कि हमने शादी की तैयारियां पूरी कर ली थीं. वह उनकी मांगें मानने को भी तैयार थे. उन्होंने बारात लाने पर सभी डिमांड पूरी करने को कहा था लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें दहेज का सामान पहले चाहिए, तभी वे बारात लेकर आएंगे. फिर बातचीत में बारात लाने को लेकर सहमति बनी थी लेकिन 10 मई को वे बारात लेकर नहीं आए. शादी वाले दिन हमने और रिश्तेदारों ने भी उनको समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. जिसके बाद मजबूरन उन्हें पुलिस में शिकायत करनी पड़ी. किरनापुर पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Tags: Dowry, Local18, Marriage, Mp news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool