जापान में उगाए जाने वाले इस मियाजाकी किस्म के आम पूर्णिया में भी आसानी से उगाया जा सकता है. हालांकि, इस आम को दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है और इसकी कीमत आपको भी हैरान कर देगी. पूर्णिया में भी मियाजाकी आम के फलन को देखने लोगों की भीड़ जुट रही है.