दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से श्रीमद्भागवत कथा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा 17 से 23 नवंबर तक साईं दास स्कूल ग्राउंड, पटेल चौंक में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अवसर पर शुक्रवार को एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा कथा स्थल से शुरू होकर माईहीरां गेट, शहीद भगत सिंह चौंक, फगवाड़ा गेट, लवकुश चौंक, श्रीराम चौंक, भगवान वाल्मीकि चौंक, बस्ती अड्डा चौंक और पटेल चौंक से होते हुए वापस कथा स्थल पर आकर संपन्न हुई।
स्वामी सज्जनानंद ने बताया कि महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर अपने शीश पर कलश रखकर शहर की परिक्रमा की और विश्व की मंगलकामना की। कलश यात्रा का शुभारंभ जालंधर कैंट के सीईओ ओम पाल सिंह और ब्रिगेडियर सुनील कुमार ने किया।
कलश यात्रा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण जी की सुंदर पालकी सजाई गई, और शहर में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, दीपक बाली, राजेश विज, रमेश शर्मा, दविंदर रोनी, महेश गुप्ता, कुमुद शर्मा, योगेश धीर समेत अन्य श्रद्धालु भी मौजूद रहे।
स्वामी सज्जनानंद ने बताया कि कथा का वाचन भगवताचार्या साध्वी वैष्णवी भारती करेंगी, जो शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक जारी रहेगी। कथा के आयोजन को लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह देखा गया और जगह-जगह लंगर की व्यवस्था भी की गई।