Search
Close this search box.

दिल जान जिगर तुझपे निसार…प्रेमी का कर्जा उतारने के लिए प्रेमिका ने अपने ही ससुराल में डलवा दिया डाका

झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे के घूमचक्कर इलाके में बीते 23 मई की रात को एक मकान से हुई 40 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में जिस घर में चोरी हुई थी उसके ही परिवार की छोटी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. चोरी की इस वारदात को घर की बहू ने ही पूरी प्लानिंग के साथ अपने प्रेमी से अंजाम दिलवाया था. वह अपने प्रेमी का कर्जा उतारना चाहती थी. लिहाजा अपने ही घर में चोरी करवा दी.

पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा बताया कि आरोपी देवेंद्र सिंह बेरोजगार है. बेराजगारी के चलते देवेंद्र पर कर्जा हो गया था. उसका परिवादी के परिवार की छोटी बहू से प्रेम प्रसंग चल रहा है. प्रेमी का कर्ज चुकाने के लिए उसकी प्रेमिका अनिता ने चोरी का प्लान बनाया. प्रेमिका अनिता ने पूरा प्लान तैयार कर जयपुर निवासी अपने प्रेमी देवेंद्र सिंह से अपने ही घर 40 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाया. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा तो गहनता से इसकी जांच पड़ताल शुरू की गई.

करीब 25 लाख के गहने वापस फेंक गया प्रेमी
पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी देवेन्द्र 25 मई की रात को करीब 25 लाख के गहने वापस परिवादी के मकान की बॉलकनी में फेंक गया. पुलिस ने जब चोर की इस मेहरबानी का पता लगाया तो उसके होश उड़ गए. पुलिस ने मकान से सबूत एकत्र किए तो उसका शक परिवार की छोटी बहू अनिता पर गया. पुलिस ने अनिता की कॉल डिटेल निकलवाई. कॉल डिटेल में सामने आया की अनिता वारदात से पहले एक नंबर पर लगातार बात करती थी. लेकिन वारदात के बाद उस नंबर पर बात नहीं की.

पुलिस ने चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए
इस पर पुलिस का शक और गहरा गया. बाद में पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अनिता और उसके प्रेमी देवेंद्र सिंह पर शिंकजा कस दिया. पुलिस ने दोनों से गहनता से पूछताछ की तो वे टूट गए. इस पर पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया. बाद में देवेंद्र के जयपुर स्थित फ्लैट से करीब 15 लाख रुपये कीमत के चोरी किए गए जेवर भी बरामद कर लिए.

व्हाट्सऐप के जरिये लोकेशन भेजी
केस ऑफिसर एसआई अमर सिंह ने बताया कि आरोपी देवेन्द्र सिंह जयपुर के कालवाड़ रोड इलाके में स्थित गणपति नगर का रहने वाला है. चोरी किए गए गहने और वारदात में काम में ली गई बाइक बरामद कर ली गई है. पूछताछ में आरोपी देवेन्द्र ने बताया की अनिता ने घर की लोकेशन व्हाट्सऐप के जरिये भेजी थी. वीडियो कॉल करके वो जगह दिखाई जहां पर गहने रखे हुए थे. कुछ फोटो भी व्हाट्सऐप पर भेजे थे. पुलिस आरोपी देवेन्द्र सिंह से गहनता से पूछताछ कर रही हैं.

Tags: Crime News, Jhunjhunu news, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool