दिल्‍ली से गया और पटना के लिए क्‍लोन ट्रेन की अवधि बढ़ाई गयी, मिलेगा कंफर्म टिकट

नई दिल्‍ली. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्‍ली से पटना और गया की ओर चलने वाली आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस को और आगे भी चलाने का फैसला लिया गया है. जिससे यात्री सुविधाजनक सफर कर सकें. रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है.

रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक, 4 ट्रिप चलायी जाएगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 02352 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक अतिरिक्त 04 ट्रिप चलायी जाएगी. अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. इस में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 1 कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 2 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 3 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी के 3 कोच, शयनयान श्रेणी के 5 एवं साधारण श्रेणी के 3 कोच लगाए जा रहे हैं.

Tags: Indian railway, Indian Railways

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool