दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी में बगावत: टिकट कटने से नाराज विधायक स्पीकर के घर मीटिंग करेंगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब दो महीने से भी कम समय बचा है, और आम आदमी पार्टी (AAP) में टिकट कटने को लेकर एक बगावत उठने लगी है। पार्टी ने अभी तक दो लिस्ट जारी की हैं, लेकिन इन लिस्टों में 24 मौजूदा विधायकों का नाम नहीं है, जिससे वे नाराज हैं। जानकारी के मुताबिक, ये विधायक पार्टी के फैसले के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं और बुधवार को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल के घर मीटिंग करने जा रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी की तीसरी लिस्ट में भी कुछ और विधायकों का टिकट कट सकता है। संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया और मॉडल टाउन से विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के टिकट कटने का फैसला लिया गया है। इसके बाद 20 विधायक एक साथ जुटकर यह तय करेंगे कि क्या उन्हें पार्टी छोड़नी चाहिए या पार्टी में रहते हुए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहिए।
मीटिंग के दो अहम मुद्दे:
-
पार्टी छोड़नी है या नहीं
अगर ये विधायक पार्टी छोड़ने का फैसला करते हैं तो वे एकसाथ पार्टी छोड़कर इसका हंगामेदार तरीके से विरोध करेंगे। उनका कहना है कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की तानाशाही और झूठ का खुलासा करेंगे। -
पार्टी में रहते हुए क्या रणनीति अपनानी है
अगर वे पार्टी छोड़ने का फैसला नहीं करते हैं, तो फिर वे एकजुट होकर केजरीवाल की लीडरशिप के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति बनाएंगे। उनका कहना है कि उनके पास बड़ी संख्या में समर्थक हैं, जो आगामी उम्मीदवारों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।