Search
Close this search box.

दिल्ली-जयपुर, सोहना से गुरुग्राम का सफर आज से हो जाएगा महंगा, टोल टैक्स में बढ़ोतरी, जानें नई दरें

जयपुर/गुरुग्राम. दिल्ली-जयपुर का सफर महंगा होने जा रहा है. नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर टोल टैक्स में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. रविवार रात यानी 1 अप्रैल से टोल प्लाजा पर नई दरों से टोल वसूली करने के निर्देश जारी किए गए हैं. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में टोल दरों में पांच फीसदी बढ़ोतरी की गई है. गुड़गांव-सोहना हाइवे पर घामडोज और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलीपुर के बाद हिलालपुर में टोल प्लाजा हैं. घामडोज प्लाजा पर कार की एकतरफा यात्रा के टोल 115 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह हल्के कॉमर्शियल वाहनों के लिए
190 रुपये के बजाय 205 रुपये देने होंगे. अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पांच फीसदी टोल दर बढ़ेंगी.

वर्तमान में राजस्थान में NHAI की ओर से 95 से ज्यादा टोल बूथ संचालित किए जा रहे हैं. इनमें से 30 पर रेट बढ़ाए गए हैं. जयपुर-सीकर, मनोहरपुर-दौसा, जयपुर-दिल्ली, सालासर से नागौर, राजगढ़ से हरियाणा सीमा, जयपुर रिंग रोड सहित 30 टोल प्लाजा पर आज रात से टोल की नई दरें लागू हो जाएंगी. प्रदेश के बाकी 65 टोल प्लाजा पर 1 जुलाई और 1 सितंबर 2024 से नई दरें लागू होंगी.

इतना ही नहीं, राजस्थान के स्टेट हाईवे पर भी टोल के रेट में बढ़ोतरी कर दी है. स्टेट हाईवे पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 5 से 30 रुपये तक रेट बढ़ा दिए हैं. मासिक पास के रेट भी 25 रुपये से लेकर 100 रुपये तक बढ़ाए गए हैं.

एक ही नंबर प्लेट, एक जैसे रंग की दो कारें, पुलिस हुई परेशान, सामने आई चौंकाने वाली वजह

इधर, टोल टैक्स पर बढ़ोतरी को लेकर टोल संघर्ष समिति ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. बढ़े हुए टोल टैक्स को लेकर 2 अप्रैल को टोल संघर्ष समिति सोहना एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपेगी. समिति के पदाधिकारी ने बताया कि आसपास लगते गांवों को अगर राहत नहीं मिली तो टोल के खिलाफ आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. टोल संघर्ष समिति के संयोजक सतबीर पहलवान ने बताया कि पहले भी टोल की बढ़ोतरी को लेकर टोल संघर्ष समिति ने आंदोलन किया था लेकिन अब समिति की मांग है कि टोल के समीप लगता 22 गांव को इस टैक्स से राहत दी जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा.

Tags: Delhi-Mumbai Expressway, Gurugram news, Jaipur news, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool