दिल्ली चुनाव से पहले ‘महिला सम्मान योजना’ और कैश ट्रांसफर मामले में LG के आदेश, AAP ने बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप
दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (AAP) की ‘महिला सम्मान योजना’ की जांच के आदेश जारी किए हैं। यह योजना दिल्ली चुनाव से पहले शुरू की गई थी और इसमें अब तक 22 लाख से ज्यादा महिलाएं रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल के माध्यम से इस योजना की जांच के आदेश जारी कराए हैं, ताकि योजना को रोका जा सके। पार्टी का कहना है कि भाजपा महिला सम्मान की कद्र नहीं करती है और यह आदेश अमित शाह के ऑफिस से आया है, न कि LG ऑफिस से।
इसके साथ ही, दिल्ली चुनाव से पहले पंजाब सरकार द्वारा दिल्ली सरकार को कैश ट्रांसफर करने के आरोप भी लगाए गए हैं। एलजी वीके सक्सेना के ऑफिस ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में सचेत किया है और पंजाब से दिल्ली आ रहे वाहनों की बारीकी से जांच करने को कहा है। इसके साथ ही, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पुलिस प्रमुखों को भी सचेत किया गया है, ताकि चुनाव में किसी तरह के भ्रष्टाचार की संभावना कम हो।
आम आदमी पार्टी ने इन दोनों मामलों को भाजपा की साजिश करार दिया है, जबकि भाजपा का कहना है कि ये आरोप चुनाव में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उठाए गए हैं।