नोएडा. नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर लोगों के साथ ही पुलिस भी सन्न रह गई है. नोएडा में एक शख्स ने लव मैरिज की थी. जिसके कारण उसका अपने ससुर के साथ लगातार विवाद रहता था. बाद में ससुर और दामाद में सुलह हो गई थी. संबंध में मधुरता इस हद तक घुल गई थी कि दोनों कभी-कभी साथ बैठकर शराब भी पीते थे. इस दौरान दामाद को किसी बात पर गुस्सा आ गया. उसने ऐसे कांड को अंजाम दिया, जिससे सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो गए. किसी बात पर विवाद होने पर दामाद ने ससुर की गला दबाकर हत्या कर दी.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक व्यक्ति को अपने ससुर की कथित तौर पर हत्या के लिए गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक बिसरख थाना क्षेत्र के ऋषिपाल गढ़ी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ससुर की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्रेम विवाह किया था, जिसको लेकर उसका अपने ससुर से विवाद रहता था. पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार रात उस समय की है, जब दामाद और ससुर दोनों शराब पी रहे थे, इसी बीच विवाद होने पर आरोपी ने अपने ससुर की हत्या कर दी.
आधी रात को नहर से आ रही थी खटखट की आवाज, रास्ते से गुजर रहा था अनजान शख्स, नजर पड़ी तो उड़ गए होश
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि मृतक की पहचान 65 वर्षीय पूरन के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी दामाद नीतू को गिरफ्तार कर लिया.
.
Tags: Crime News, Crime news of up, Cruel murder, Noida Police
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 23:39 IST