Search
Close this search box.

दादा बनने की खुशी में इस शख्स ने किया बड़ा काम, किन्नरों को इतनी जमीन कर दी दान, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक अजब-गजब खबर सामने आई है. यहां एक परिवार में बच्चे का जन्म हुआ. बच्चे के जन्म पर बधाई देने के लिए किन्नर वहां पर पहुंचे. गाना-बजाना करने के बाद किन्नरों ने बच्चे के दादा से अपना शगुन मांगा…तो दादा ने किन्नरों को 100 गज प्लाट ही शगुन में दे दिया. प्लाट की कीमत 12 से 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

बताया जा रहा रेवाड़ी शहर की सती कालोनी निवासी शमशेर सिंह कुछ दिन पहले ही दादा बने हैं. शमशेर सिंह बड़े जमींदार हैं. उनके बेटे प्रवीण यादव एडवोकेट हैं. प्रवीण यादव की पहली संतान बेटे के रूप में हुई. शमशेर सिंह दादा बनने से काफी खुश हैं. घर में खुशी का माहौल है.

शमशेर सिंह के घर बेटे ने जन्म लिया यह बात जब किन्नरों को पता चली तो वह बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचे. किन्नरों ने कुछ देर तक नाच गाना किया. इसके बाद उन्होंने अपना शगुन मांगा. पोते की खुशी में दादा ने किन्ररों को 100 गज का प्लाट ही दान कर दिया. इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई और जरूरत हो तो वह बता सकते हैं. बताया जा रहा प्लाट की लोकेशन भी शहर में ही है.

कब बनवाएं बाल-दाढ़ी, कब काटें नाखून? जानें हफ्ते के सातों दिन में ऐसा करने का शुभ-अशुभ प्रभाव

Tags: Ajab Gajab, Haryana news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool