पानीपत. हरियाणा के पानीपत में एक बार फिर से एक महिला दहेज की बलि चढ़ी है. नवविवाहित की 6 माह पहले शादी हुई थी. अब परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष द्वारा कार लाने की मांग की जा रहीं थी. महिला सोनीपत गांव की रहने वाली थी और 29 वार्षिक मृतक हीना की पानीपत थाना किला क्षेत्र की डाबर कॉलोनी में शादी हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ससुराली परेशान हैं.
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से पानीपत की डाबर कॉलोनी के रहने वाले विशाल नाम के युवक के साथ की थी. शादी के बाद से ही वह उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. ससुराल वाले उसे दहेज में कार की मांग करते थे और इसके चलते घर में रोजाना उसे बात-बात पर ताने दिए जाते थे और प्रताड़ित किया जाता था.
बीते दिन भी परिजनों के पास फोन आया था कि वह उसे परेशान कर रहे हैं, लेकिन इसी क्लेश के चलते महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना के चलते महिला ने यह कदम उठाया है. फिलहाल, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल के सव ग्रह में रखवा दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जिस प्रकार की शिकायत परिजन पुलिस को देंगे, पुलिस उसी आधार पर कार्रवाई करेगी.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 15:16 IST