पुलकित शुक्ला, हरिद्वार. भारत की सबसे पवित्र धार्मिक यात्रा ‘चार धाम यात्रा’ लगातार जारी है. हर साल की तरह इस साल भी लाखों श्रद्धालु इस यात्रा पर निकले हैं. वहीं लाखों लोग इस यात्रा की आने वाले दिनों में तैयारी कर रहे हैं. चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. रोजाना सैकड़ों लोग लाइन में लगकर अपने रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. वहीं अब इन रजिस्ट्रेशन्स के बीच दलालों की सक्रियता भी बढ़ती हुई दिख रही है. हाल ही में हरिद्वार से एक दलाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.
वीडियो में 1 दलाल चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए 700 रुपये प्रतिव्यक्ति फीस मांगता नजर आ रहा है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब पर्यटन विभाग के अधिकारियों से बात-चीत की गई तो वे पल्ला झाड़ते नजर आए हैं. अब अगर आप भी चार धाम यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे दलालों से बचने की सख्त जरूरत है. कहीं ये दलाल आपकी यात्रा के लिए मुसीबत न बन जाएं.
यात्रियों की सुरछा के लिए सरकार ने जरूरी किया रजिस्ट्रेशन
चार धाम यात्रा के शुरुआती 5 दिनों में 11 यात्रियों की मौत की खबर के बाद अब उत्तराखंड प्रशासन सख्ती बरत रहा है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन का नियम लागू कर दिया है. अब चार धाम यात्रा पर जाने से पहले यहां यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर एक फॉर्म मिलता है जिसमें सभी तरह की जानकारी ली जाती है.
इस फॉर्म में यात्रियों की मेडिकल कंडीशन्स की भी डिटेल्स ली जाती हैं. बीते दिनों गड़वाल कमिश्नर ने इसको लेकर कहा था, ‘हमने यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शुरुआती 5 दिनों में ही 11 लोगों की मौत होने के बाद से प्रशासन सख्ती बरत रहा है. चार धाम यात्रा काफी ऊंचाई पर है. इसीलिए हम फॉर्म भरवा रहे हैं. जिसमें यात्रियों की मेडिकल कंडीशन्स के बाद भी उनका ध्यान रखा जा सके और जरूरी कदम उठाए जा सकें.’ बता दें कि चार धाम यात्रा जारी है. रोजाना हजारों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 21:00 IST