Search
Close this search box.

थबल से पांच गांवों तक संपर्क मार्ग की खस्ता हालत

स्थानीय लोग आक्रोशित होकर राहगीरों के पास आये और जल्द मरम्मत नहीं करने की चेतावनी दी
Vehicles are getting stuck in the unpaved road of Thanabodi-Sheetlapara  road | थानाबोड़ी-शीतलापारा मार्ग की कच्ची सड़क में फंस रही गाड़ियां -  Lakhanpuri (Kanker) News | Dainik Bhaskar
फतेहगढ़ साहिब मोरिंडा मुख्य मार्ग से किशनपुरा, थाबला, फतेहपुर जट्टा और गंडुआं कलां तक ​​सड़क टूटने के कारण जहां गांव के लोगों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की खराब और उबड़-खाबड़ हालत के कारण यहां से गुजरने वाले लोग अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। वहीं गाड़ियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
इस मौके पर बोलते हुए मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन लखवीर सिंह थाबला ने कहा कि किशनपुरा, थाबला, फतहपुर जट, गंडुआं कलां को जाने वाली लिंक रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इस सड़क से रोजाना स्कूली बच्चे, काम पर जाने वाले मजदूर और सैकड़ों लोग व राहगीर गुजरते हैं. जिन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हमने इस सड़क के बारे में कई बार हलका विधायक को बताया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती, स्थिति जस की तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार पूरे देश में पंजाब के विकास का ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन पंजाब सरकार के पास विकास के लिए पैसे नहीं हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक माह के भीतर यह सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ तो आने वाले समय में बसी पठाना की मुख्य सड़क को जाम कर दिया जाएगा और पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
वहीं, विभिन्न गांवों के लोगों ने कहा कि चुनाव के दौरान हर सरकार के प्रतिनिधि आते हैं, लेकिन बाद में भूल जाते हैं. हमारी सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करायी जाये. अन्यथा उन्हें बड़ा संघर्ष करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और इसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool