Search
Close this search box.

तेज रफ्तार से जा रही थी हरियाणा नंबर की कार, पुलिस ने रुकवाया, फिर जो मिला, फटी रह गईं आंखें – bihar cops stops Brezza car police got shocked when found 1802 foreign liquor bottles inside vehicle in gopalganj implausibly shocking story

गोपालगंज. पुलिस ने लग्जरी कार से लाखों रुपये की शराब बरामद करते हुए हरियाणा के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस एनएच-27 पर गश्त कर रही थी. तभी हरियाणा नंबर की एक कार तेज रफ्तार से जाती हुई दिखी. पुलिस ने तुरंत पीछा किया, तो तस्कर तेजी से कार भगाते हुए बेलवनवा के पास हनुमान मंदिर के हाते में घुस गए और कार को छुपाकर भागने लगे. पुलिस पीछा करते हुए बेलवनवा हनुमान मंदिर पहुंची. कार को जब्त करते हुए तस्करों की तलाश शुरू की.

तस्कर रेलवे लाइन पार करते हुए चंवर में एक पेड़ पर बैठे हुए पाए गए. पुलिस ने आसपास के लोगों की निशानदेही पर तस्करों को पेड़ से उतारा तथा गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर हरियाणा के सोनीपत के खरबोदा थाना क्षेत्र के सोनू तथा इमरान बताया जा रहे हैं. पुलिस को कार से 1802 बोतल अंग्रेजी शराब मिली. गिरफ्तार तस्करों पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत  केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.

जिलेभर में छापेमारी अभियान
इसके अलावा, गोपालगंज पुलिस ने शराब के खिलाफ जिलेभर में छापेमारी अभियान चलाकर 16 कुख्यात माफिया और तस्कर समेत 31 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 15 पियक्कड़ भी पकड़े गए हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चलाए गए अभियान में लंबे समय से फरार चल रहा कुचायकोट थाने के रामपुर माधो का कुख्यात शराब माफिया समेंद्र यादव, भोरे थाने के रामनगर का कुख्यात शराब माफिया संदीप साहनी उर्फ परोरा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

यूपी के DSP जा रहे थे कार से, पुलिस ने रोका तो दिखाने लगे रौब, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन

कुख्यात समेंद्र पर दर्ज हैं 12 आपराधिक मामले
कुचायकोट थाने की पुलिस द्वारा रामपुर माधो में छापेमारी कर गिरफ्तार किए गए माफिया समेंद्र यादव पर दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शराब तस्करी के नौ और विभिन्न प्रकार के आपराधिक तीन केस दर्ज हैं. साल 2020 से समेंद्र यादव अपराध और शराब के धंधे में लिप्त था. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस निर्धारित समय सीमा के अंदर चार्जशीट सौंपकर स्पीडी ट्रॉयल चलाने के लिए अनुशंसा करेगी.

रेलवे स्टेशन पर खड़े थे 3 युवक, हाथ में लिए थे बैग, GRP ने टोका तो बोले- पास में रहते हैं, तलाशी लेते ही मची खलबली

कुख्यात शराब माफिया संदीप साहनी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
स्थानीय थाने की पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया संदीप साहनी उर्फ परोरा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर भोरे थाने में चार और कटेया थाने में एक मामला दर्ज है. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान राजघाट गांव के पास कार्रवाई की है. कुख्यात संदीप कुमार सहनी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी हरकेश सहनी का पुत्र है. गश्ती के दौरान ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार को सूचना मिली कि कुख्यात शराब तस्कर रामनगर गांव स्थित एक झाड़ी में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए रामनगर गांव के समीप पुलिस ने जाल बिछाया और कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Shocking news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool