पंजाब में शुक्रवार बाद दोपहर मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ कई जिलों में बरसात शुरू हो गई है। गुरदासपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमन शेर सिंह शेरी कलसी के पठानकोट में हुए समारोह के दौरान आंधी तूफान की वजह से पंडाल गिर गया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। सुनाम के गांव बख्शीवाला में ओलावृष्टि हुई है।